Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]

HIT *** (News Rating Point) 12.09.2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हुई बयानबाजी इस सप्ताह चर्चा में रही. सोनिया के प्रधानमंत्री को ‘हवाबाज’ करार दिए जाने का उन्होंने जवाब दिया. यूपीए सरकार के घोटालों की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘हवालाबाज’ लोग काले धन के खिलाफ बने कड़े कानून से डरे हुए हैं और वे सरकार के सुधारों में रोड़े अटका रहे हैं. मंगलवार को सोनिया ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि मोदी के चुनावी वादे हवाबाजी के अलावा कुछ नहीं थे. विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने आए पीएम ने कहा कि ‘हवालाबाज’ उनसे जवाब मांग रहे हैं जबकि उनकी सरकार ने घोटालों पर रोक लगाकर राष्ट्रीय खजाने को भर दिया है. इसके बाद बृहस्पतिवार को रायबरेली में मोदी के कांग्रेस को ‘हवालाबाज’ कहे जाने पर सोनिया ने मोदी पर वार किया. कहा- हवालाबाज कहने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें. व्यापम घोटाला व ललित मोदी प्रकरण की तरफ इशारा करते हुए सोनिया ने कहा कि मोदी को अपने लोगों के कारनामे क्यों नहीं दिखते. उन्होंने विकास के मोर्चे पर केंद्र सरकार को फेल बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान विकास के झूठे वादे किए गए थे, जिनकी असलियत जनता के सामने आ गई है. पीएम ने कांग्रेस की जुमलेबाजी के खिलाफ सीधे सोनिया और राहुल पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि एक चाय वाले को कुर्सी पर देख कर मां बेटे गुस्से में हैं. मोदी ने आश्चर्यजनक रूप से मुलायम सिंह यादव की तारीफ कर डाली. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख हमारे विरोधी हैं लेकिन लोकतंत्र के रक्षक हैं. इसके साथ ही बृहस्पतिवार को 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि हमें अपने देश की अन्य भाषाओं, बोलियों के उत्तम शब्दों को हिंदी में शामिल करने की दिशा में काम करना चाहिए क्योंकि यह वक्त की मांग है और भाषा का बाजार बढ़ रहा है. इसके अलावा इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) का लाभ सभी पूर्व सैनिकों को मिलेगा. फरीदाबाद में मेट्रो कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंचे मोदी ने रविवार को कहा कि वन रैंक वन पेंशन के मामले में समय से पहले सेना की नौकरी छोड़ने वालों को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. समय पूर्व सेना छोड़ने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा और दुर्घटना या अन्य किसी कारण से मजबूरी में सेना छोड़ने वाले सैनिक भी इसके दायरे में आएंगे. इस घोषणा के बाद जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों ने आमरण अनशन समाप्त कर दिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here