Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 03.10.2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह अपने अमेरिका दौरे के चलते चर्चा में रहे. उन्होंने अपने अमेरिकी दौरे में दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों के प्रमुखों के सामने डिजिटल इंडिया अभियान की जबर्दस्‍त मार्केटिंग की है. सिलिकॉन वैली में आयोजित एक बैठक में मोदी ने उनसे बड़े निवेश की अपील की और उन्हें भारत में जिम्मेदार और पारदर्शी गवर्नेंस का भरोसा दिया. साथ ही यह भी कहा कि उन्हें निजता और सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलेगी. सिलिकॉन वैली में काम करने वाली बड़ी कंपनियों के सीईओ के सामने मोदी ने भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही वाई-फाई का एलान किया और कहा कि देश के छह लाख गांवों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने के लिए सरकार राष्ट्रीय स्तर पर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार पर आक्रामक नीति अपनाएगी. एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, क्वॉलकम के कार्यकारी चेयरमैन पॉल जैकब और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ डिनर के दौरान मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था और लोगों की जिंदगी जिस रफ्तार से कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ती जा रही है, उसी गति से हम डाटा की निजता, सुरक्षा, बौद्धिक संपदा अधिकार और साइबर सुरक्षा भी मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने इन कंपनियों के प्रमुखों से वादा किया है कि वह भारत में गवर्नेंस को बदल कर रख देंगे. प्रधानमंत्री वहां गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. भारत में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए भारत और अमेरिका के विभिन्न संस्थानों के बीच सात समझौते किए गए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जब फेसबुक मुख्यालय पहुंचे तो सवाल-जवाब सत्र के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने उनकी मां के बारे में पूछा. तब मोदी भावुक हो उठे और उनका गला रुंध गया. यह सोशल साइट्स पर चर्चा का विषय भी बना और विपक्ष की आलोचना का भी. फेसबुक मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर खींचते वक्त उनके और कैमरों के बीच मार्क जुकरबर्ग के आ जाने का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में पीएम अपने और कैमरे के बीच से जुकरबर्ग को हटाते हुए नज़र आये.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here