HIT *** (News Rating Point) 26.08.2015
इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 15 मिलियन यानी 1 करोड़ 50 लाख के पार हो गई. वो इस रिकॉर्ड फॉलोअर्स के साथ माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद दूसरे नंबर के राजनेता बन गए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री इस सप्ताह अपनी आयरलैंड और अमेरिका के दौरे की वजह से भी चर्चा में रहे. अमेरिका दौरे के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने फॉर्च्यून 500 में शामिल 40 टॉप सीईओ से मुलाकात की. सीईओ के साथ हुई राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में पीएम ने भारत में इनवेस्टमेंट के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने भारत में बिजनेस करने को लेकर सभी की चिंताओं के बारे में जानकारी भी मांगी. इस दौरान इंडस्ट्री लीडर्स का कहना था कि पीएम ने पिछले एक साल में कई सुधार किए हैं, पर उन्हें और सुविधाएं चाहिए. पीएम मोदी अमेरिका की आठ बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों के सीईओ से भी मिले. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भारत में कारोबार करने में आने वाली दिक्कतों को लेकर अमेरिकी कॉरपोरेट जगत की चिंताओं से सहमति जताते हुए कहा है कि उनकी सरकार फैसला लेने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी. करीब 45 खरब डॉलर की बाजार पूंजी वाली 42 कंपनियों के सीईओ क्लब को संबोधित करते हुए पीएम ने यह भी स्वीकार किया कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो दुनिया हमारा इंतजार नहीं करेगी. प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फॉर्च्यून की ओर से आयोजित पीएम मोदी के साथ दिग्गज 42 कंपनियों के प्रमुखों के रात्रि भोज में सीईओ ने भारत में निवेश के रास्ते में आने वाली तमाम बाधाएं गिनाईं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)