[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
HIT 1/2* (News Rating Point) 07.03.2015
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संशोधन, संसद कैंटीन में भोजन, कश्मीर में पीडीपी की हरकतें और अपने बयानों के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा में रहे. अमर उजाला ने लिखा- पीएम मोदी ने खारिज किया मुफ्ती का बयान- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते वक्त राज्यसभा में भी पूरी रौ में दिखे मोदी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने राज्य में बेहतर चुनावी माहौल के लिए पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकियों को श्रेय दिया था. प्रधानमंत्री ने दोटूक शब्दों में कहा कि राज्य की भाजपा-पीडीपी सरकार केवल न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) के आधार पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते वक्त प्रधानमंत्री पूरी रौ में दिखे. उन्होंने विपक्ष के हर वार का करारा जवाब दिया.
नवभारत टाइम्स- पीएम लंच @29 रुपये- पीएम नरेंद्र मोदी हैरत में डाल देने वाले कारनामों के लिए जाने जाते हैं। सोमवार को भी इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मोदी संसद भवन की कैंटीन में पहुंच गए, उन्होंने वहां खाना खाया और बिल भी चुकाया। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने यूं ही टहलते हुए संसद भवन की पहली मंजिल पर रूम नंबर 70 में बनी कैंटीन का रुख कर लिया. उनके अचानक आगमन से कैंटीन के कर्मचारी हैरान रह गए. उनमें कुछ ने तुरंत प्रधानमंत्री की अगवानी करते हुए उन्हें बैठने को कहा. पीएम उसी टेबल पर जा बैठे जहां बिहार के सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान और गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद शंकर भाई वेगड़ पहले से मौजूद थे. पीएम को शाकाहारी भोजन की थाली परोसी गई, जिसमें सरसों का साग, आलू की सब्जी, राजमा, चावल, रोटी और दही थे. कैंटीन के अधिकारी ने बताया कि उनके भोजन का बिल 29 रुपये आया.
अमर उजाला ने चार मार्च को लिखा- विपक्ष का संशोधन पारित- काले धन पर राज्यसभा में सरकार ने मानी हार- राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही अपनी गर्जना से विपक्ष को परास्त करने की कोशिश की हो मगर अभिभाषण को लेकर विपक्ष के संशोधन पर सरकार को हार माननी पड़ी. सरकार को राष्ट्रपति के अभिभाषण में संशोधन पारित कर यह जोड़ना पड़ा कि वह काला धन वापस लाने में नाकाम रही है. सभापति हामिद अंसारी ने भी कहा है कि इस बात का खेद है कि अभिभाषण में भ्रष्टाचार पर काबू पाने और काला धन वापस लाने पर सरकार के कदमों का जिक्र नहीं है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया- PM Narendra Modi on Tuesday disapproved the controversial remarks made by J&K CM Mufti Mohammad Sayeed, saying such a statement could not be supported and his government would continue to follow “zero tolerance“ towards terrorism. He was referring to Sayeed’s comment crediting Pakistan, Hurriyat and militants for smooth polls in J&K. इंडियन एक्सप्रेस- Mufti remark: Modi says can never back it. नवभारत टाइम्स- संसद में केंद्र ने खारिज किया मुफ्ती का बयान, ‘चुनाव का क्रेडिट सिर्फ वोटरों को’- एबीपी सहित कई न्यूज़ चैनलों ने भी इस खबर को प्रमुखता से चलाया कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ डिनर किया. दैनिक जागरण की लीड थी- राज्यसभा में चित हुई मोदी सरकार