HIT *** (News Rating Point) 19.12.2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह जापान के साथ रक्षा, परमाणु ऊर्जा और बुलेट ट्रेन के समझौतों की वजह से चर्चा में रहे. इतना ही नहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिली तारीफ़ के चलते भी मोदी ने सुर्खियाँ बटोरी लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री के दफ्तर पर सीबीआई छापा और आम आदमी पार्टी के पोलिटिकल वेंडेटा के आरोपों और केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को उनके ही राज्य में आयोजित कार्यक्रम से दूर रखने की निगेटिव खबरों ने भी मीडिया में जगह पायी. भारत और जापान ने रक्षा और परमाणु ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों तथा 98,000 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई-अहमदाबाद के बीच पहला बुलेट ट्रेन नेटवर्क निर्माण सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. शिजो आबे ने जापान पहुँचते ही ट्वीट किया कि दुनिया में भारत के युग की शुरुआत हो गयी है. जापान और भारत ऐतिहासिक सहयोगी हैं और साझा वैश्विक मूल्यों में विश्वास रखते हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई ‘स्वच्छ भारत’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी विभिन्न पहलों की तारीफ करते हुए कहा कि आठ फीसदी की वृद्धि दर हासिल करना अप्रत्याशित नहीं है. प्रणब ने कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स में कहा, ‘कई अन्य देश अब भारत को एक निवेश गंतव्य के तौर पर देख रहे हैं, क्योंकि यहां राजनीतिक स्थिरता है.’ राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ भारत, निर्मल गंगा, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसी सरकार की पहलें विशेषज्ञता, निवेश एवं प्रौद्योगिकी के लिए नई संभावनाएं लेकर आएंगी. जबकि कुछ खबरों ने प्रधानमंत्री की छवि पर आघात किया. पीएम के एक कार्यक्रम से केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को कथित तौर पर दूर रहने को कहा गया था. इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई के छापे की खबरों और राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप में विपक्ष ने मोदी पर लगाए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)