[su_button url=”http://newsratingpoint.com/narendramodi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 09.01.2016
पठानकोट में आतंकी हमले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चढ़े ग्राफ को नीचे पहुंचा दिया. विपक्ष ने इस हमले के बाद प्रधानमंत्री की पाकिस्तान नीति की आलोचना की. दरअसल मोदी ने पिछले ही महीने 25 दिसंबर को लाहौर का दौरा किया था और दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की कवायद शुरू की थी. एक हफ्ते भी नहीं बीते कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया, जिसमें 7 भारतीय सैनिक शहीद हुए. विपक्ष ने कहा कि मोदी पाकिस्तान के ऐसे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हाथ बढ़ाने की कोशिश की है, जिनका न तो सेना पर पकड़ है और न ही आतंकवादियों पर असर है. हालाँकि अन्य विपक्ष के नेताओं से इतर बिहार के मुख्यमंत्री और मोदी के प्रबल विरोधी नितीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा में उनका समर्थन किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=KUms95fyVc4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=8oFzuhP0E0A” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=AvTTeUTf0Sk” width=”400″ height=”300″]