Narendra Modi BJP

0

 

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/narendramodi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT * (News Rating Point) 26.03.2016
ब्रसेल्ज़ में आतंकी हमलों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के घोषणा की वजह से चर्चा में रहे. वह 30 मार्च को ब्रसेल्स जाएंगे. इस खबर को अखबारों और चैनलों ने प्रमुखता से लिया. भारत ने ब्रसेल्स की मोदी की यात्रा की घोषणा की. इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जादूगर करार दिया और यह खबर भी चर्चा का विषय बनी. खुर्शीद ने कहा कि मोदी जादूगर हैं, उनकी लोकप्रियता में बिल्‍कुल भी कमी नहीं आई है. खुर्शीद जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित कर रहे थे. पूर्व विदेशमंत्री ने कहा कि सरकार का कार्यकाल खत्म होने में तीन साल बाकी हैं. सच्चाई यह है कि भाजपा की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन, सिक्के का दूसरा पहलू देखें तो प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बरकार है. खुर्शीद ने कहा, मुझे नहीं पता यह अच्छी बात है या गलत बात. इसके अलावा ट्विटर पर अरविन्द केजरीवाल और अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं को फालो करने की वजह से भी मोदी चर्चा में रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=lWePk8Cly4k” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q-wtrdhKqtU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7sgBvL2VxTg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=dC0T201RZiI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here