Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]
​HIT ** (News Rating Point) 14.03.2015
इस सप्ताह पीडीपी की मुसीबतें, विदेश दौरा, अपने बयानों और टाइम मैगज़ीन के तीस सबसे प्रतिभाशाली लोगों की सूची में आने के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा में रहे. विदेशी दौरे और टाइम ने प्रधानमंत्री की रेटिंग बढ़ाई तो पीडीपी ने रेटिंग डाउन करने में बड़ी भूमिका अदा की. फिर भी नरेन्द्र मोदी अपनी रेटिंग को हिट कैटेगरी में बचाए रखने में कामयाब रहे. नरेन्द्र मोदी की कवरेज मीडिया जबरदस्त तरीके से करता ही आ रहा है, इस बार भी प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे को सभी चैनलों ने प्राथमिकता दी. उनके विदेशों में हुए भाषणों का लाइव कवरेज भी दिखाया. अखबारों में भी नरेन्द्र मोदी पहले पन्ने पर बने रहे.
अमर उजाला ने 9 मार्च को लिखा- प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत का लोहा मानते हुए उन्हें इंटरनेट पर 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. पत्रिका का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर एवं फेसबुक पर करीब 3.8 करोड़ फॉलोवर हैं जो दुनिया में ओबामा को छोड़कर किसी भी दूसरे नेता के मुकाबले अधिक है. इकोनॉमिक टाइम्स- Prime Minister Narendra Modi among 30 most influential people on internet: Time Magazine. फाइनेंसियल एक्सप्रेस- Prime Minister Narendra Modi has been named among the 30 most influential people on the internet by Time magazine in a list which also features US President Barack Obama. The list, which analysed social-media followings, site traffic and overall ability to drive news, also includes British author of the Harry Potter series J K Rowling and singers Taylor Swift and Beyonce. टाइम मैगज़ीन ने मोदी के लिए लिखा था- The Indian Prime Minister has roughly 38 million total followers on twitter and facebook, more than other leader no any other leader in the world except President Obama.
अमर उजाला ने 10 मार्च को लिखा- प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि मसर्रत की रिहाई से देश और संसद ही नहीं, वह भी आक्रोशित हैं. जम्मू-कश्मीर की मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार को कड़ा संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि ऐसी हरकत को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि जम्मूू-कश्मीर में जो गतिविधियां हो रही हैं वो न तो भारत सरकार से मशविरा करके और न ही भारत सरकार को जानकारी देकर हो रही हैं. प्रधानमंत्री ने सदन में कहा- देश की एकता को लेकर हमारे मत भिन्न हैं, यह संदेश सदन के बाहर नहीं जाना चाहिए. हम इन मामलों में वे लोग हैं जिन्होंने अपने आदर्शों के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान किया है. कृपया हमें देशभक्ति न सिखाएं. नवभारत टाइम्स ने लिखा- रिहाई से उलझी मन की गाँठ. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा- Prime Minister Narendra Modi on Monday drew sharp red lines for J&K chief minister Mufti Mohammad Sayeed by denouncing and expressing outrage over the release of separatist leader Masarat Alam as an “unacceptable act“, and asserting that the Centre would take appropriate measures to ensure that the country’s unity and integrity are not hurt. “This government will tolerate no such act which can compromise the country’s uni ty and integrity. We will take action as laid down under the Constitution,“ Modi told protesting opposition members in the Lok Sabha after they sought to corner the government over the release of Masarat, accused of choreographing street violence across the Valley which left 112 protesters dead in 2010.
नवभारत टाइम्स ने 11 मार्च को लीड लगाई- गवर्नर रूल में हुई थी रिहाई. लिखा- अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई के लिए आदेश फरवरी में भेजा गया था, उस वक्त जम्मू-कश्मीर में गवर्नर रूल था और राज्यपाल एनएन वोहरा राज्य के प्रभारी थे. यह दावा जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग द्वारा डीएम को लिखे गए खत में किया गया है. माना जा रहा है कि राज्यपाल के जरिए यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी मिली होगी. ऐसे में संसद में दिए गए पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. मोदी ने संसद में कहा था कि उन्हें इस फैसले की जानकारी नहीं थी. सवाल यह है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से यह जानकारी पीएम व गृहमंत्री तक कैसे नहीं पहुंची. फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. दैनिक जागरण ने 12 मार्च को लिखा- हिन्द महासागर में अपनी भूमिका बढ़ाते हुए भारत ने बुधवार को मॉरीशस और सेशेल्स के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों देशों को भारत का भरोसेमंद साथी करार दिया. तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को मॉरीशस पहुंचे. पोर्ट लुईस हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बाद में राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग और प्रधानमंत्री जगन्नाथ के साथ मोदी ने आपसी संबंधों पर चर्चा की. इस दौरान मोदी ने इस द्वीपीय देश को विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 31 सौ करोड़ रुपये) की मदद देने की घोषणा की. अमर उजाला- सहयोग, समझौता और सामरिक बढ़त की रणनीति के तहत हिंद महासागर के तीन द्वीपीय देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सेशेल्स और मारीशस के साथ अलग-अलग समझौतों पर दस्तखत किए. इसे हिंद महासागर में अपनी सामरिक मौजूदगी को और पुख्ता करने की भारत की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
वाल स्ट्रीट जर्नल ने 10 मार्च को लिखा- Indian Prime Minister Narendra Modi is going island-hopping this week. He is scheduled to leave late Tuesday on a five-day visit to Sri Lanka, Mauritius and Seychelles, tiny island-nations located in an area of great strategic importance: the Indian Ocean. China has bet on investment-driven diplomacy to expand its influence in this region, which India considers its traditional backyard. Officials in New Delhi say China’s foray is a clear sign of the Asian giant’s ambition to become a maritime power – a goal the country’s former President Hu Jintao declared in 2012 at the Communist Party’s 18th National Congress. वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा- Prime Minister Narendra Modi said on Friday that India’s neighbors should be the first beneficiaries of the nation’s economic progress as he sought to woo smaller Indian Ocean states away from increasing Chinese influence. “The future of any country is influenced by the state of its neighbors,” Modi said in his address to Parliament, hours after his arrival in Colombo.
अमर उजाला ने 14 मार्च को लिखा- श्रीलंका के नागरिकों को भी अब भारत पहुंचते ही वीजा आन अराइवल की सुविधा मिलेगी. भारत ने श्रीलंका के साथ शुक्रवार को वीजा करार समेत चार अहम समझौते किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान ये समझौते हुए. मोदी 28 साल बाद श्रीलंका के दौरे पर पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले राजीव गांधी ने 1987 में इस पड़ोसी देश का दौरा किया था. मोदी के इस दौरे को हिंद महासागर में चीन की बढ़ती पैठ के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है. मोदी सेशेल्स और मॉरीशस का दौरा करके श्रीलंका पहुंचे हैं. हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर अहम है मोदी का दौरा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here