Narendra Modi BJP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/narendramodi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP * (News Rating Point) 14.05.2016
केरल की तुलना सोमालिया से करने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर आ गए. कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष ने पमोदी को घेरना शुरू कर दिया. मोदी ने केरल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वहां के अनुसूचित जनजातियों की स्थिति को सोमालिया से भी बदतर बताया था. नरेंद्र मोदी के केरल की तुलना सोमालिया से करने पर सीएम ओमन चांडी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं. गुरुवार को चांडी ने कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई पीएम अपने देश के राज्य को गरीबी और आर्थिक संकट झेल रहे सोमालिया जैसा बताए. ये केरलवासियों की बेइज्जती है और हम कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम आज एक डेलीगेशन लेकर केरल के विषय में चुनाव आयोग से मिलेंगे. उसमें मैं, अहमद पटेल, मोतीलाल वोहरा हैं. पीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. ये केरल का अपमान है. पीएम जैसे स्तर के व्यक्ति को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये सिर्फ केरल का ही नहीं देश की जनता का भी अपमान है. पीएम ने प्रधानमंत्री पद का भी अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा भारत अगर इतावली मरीन को नहीं लौटाता है तो इटली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वार्तालाप को सार्वजनिक कर देगा, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सोनिया गांधी के खिलाफ जानकारी मांगी थी. यह दावा क्रिश्चियन मिशेल ने किया है. मिशेल  का नाम अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में बिचौलिए के तौर पर आ रहा है. एनडीटीवी 24×7 को दिए एक साक्षात्कार में मिशेल ने ये बात कही.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=PrxEncjpxL8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Z7b7BG__O0M” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=bsDhUL3LEEs” width=”400″ height=”300″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here