Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]

HIT** (News Rating Point) 28.03.2015

इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात, नितीश से मुलाक़ात, भगत सिंह को श्रद्धांजलि और अपनी विदेश नीति की वजह से चर्चा में आये. हालांकि भूमि अधिग्रहण को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री को घेरने में लगा रहा. कुल मिलाकर नरेन्द्र मोदी का ग्राफ इस सप्ताह चढ़ता हुआ नज़र आया. जब से प्रधानमंत्री ने रेडियो पर ‘मन की बात’ सीरीज शुरू की है, तब से लेकर इस संडे तक वह इस पर राजनीतिक बात करने और आक्रामक अंदाज अपनाने से कतराते रहे थे. लेकिन जब बात लैंड कानून को डिफेंड करने की हुई तो मन की बात के छठे संस्करण में मोदी ने आक्रामक तरीके से बात की. विपक्ष को भला-बुरा कहा और किसानों से सीधे मुद्दे पर बात की.
नवभारत टाइम्स
अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये मोदी ने रविवार को देश के किसानों से सीधा संवाद किया. उन्होंने किसानों की आशंकाएं खत्म करने के साथ ही विधेयक के लिए सहमति बनाने का प्रयास किया. पुराने विधेयक पर सवाल खड़े किए और विपक्षी दलों की मंशा पर अंगुली भी उठाई.
दैनिक जागरण
कांग्रेस ने कहा गलतबयानी कर रहे प्रधानमंत्री
दैनिक जागरण
मोदी सरकार और कांग्रेस में किसान हितों के मुद्दों पर जबरदस्त राजनीतिक जंग छिड़ गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कांग्रेस पर किसानों से छल करने का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने भी पलटवार में देर नहीं की.
अमर उजाला
विपक्ष ने कहा कि भूमि अधिग्रहण मामले में मोदी की मन की बातें झूठ का पुलिंदा हैं. किसानों के हितों की बात करने वाले अपने वादों से पलटी मार गए हैं.
अमर उजाला
मोदी ने कहा कि यह बिल कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए है. किसानों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर गुमराह न हों.
हिंदुस्तान
Taking on the opposition over its campaign against the land acquisition bill, Prime Minister Narendra Modi on Sunday sought to reach out to farmers with detailed clarifications on the contentious issue through his `Mann Ki Baat’ radio programme and said lies were being spread in order to mislead the farming community for political reasons. Allaying apprehensions of farmers, Modi said there were some “lacunae“ in the land Act of 2013 “as it was enacted in a hurry“ and therefore his government brought some necessary changes in it to protect the interests of farmers, agricultural labourers and villages.
– The Times of India
On a day Modi lobbied support for the land acquisition bill and Centre’s farm policies through his `Mann ki Baat’ radio programme, political secretary to the Congress chief Ahmed Patel mocked that the PM had left farmers to fend for themselves.
– The Times of India
PM Narendra Modi flags ‘lies’ on land Bill, says ‘can’t think of sin of cutting relief’
– The Indian Express
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला जाकर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. पीएम बनने के बाद मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है.
नवभारत टाइम्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए पांच हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन का ऐलान किया है. शहीदी दिवस पर सोमवार को शहीदों को नमन करने के बाद पीएम ने कहा कि सरकार किसानों के लिए पीपीपी आधारित एक स्कीम लागू करने जा रही है.
अमर उजाला
On a day India and Pakistan bickered over Hurriyat’s participation in Pakistan Day celebrations, Prime Minister Narendra Modi wrote to his counterpart Nawaz Sharif emphasising the significance of bilateral dialogue in an “atmosphere free of terror and violence”.

-The Times of India
While he made no direct references, the tweets indicated his discomfiture at having been deputed to attend an event at the Pakistan High Commission that was also attended by Hurriyat leaders. The series of five tweets, under the tags ‘duty’ and ‘disgust’, came on a day when Prime Minister Narendra Modi conveyed his greetings to his Pakistani counterpart Nawaz Sharif, expressing conviction that all outstanding issues could be resolved through “bilateral” dialogue.
– The Indian Express
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री मो. आजम खां ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के ‘बादशाह’ ने लोगों को झाड़ू पकड़ाई और हम कलम पकड़ा रहे हैं.
अमर उजाला
इटली के अड़ंगे की वजह से यूरोपीय संघ की बेरुखी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय देशों से रिश्ते प्रगाढ़ करने का दूसरा रास्ता खोज लिया है. इसके तहत मोदी अब निवेश का मंसूबा लिये यूरोप के प्रमुख देशों से द्विपक्षीय संबंध मजबूत करेंगे. इसी के तहत अप्रैल में प्रधानमंत्री के आठ दिवसीय दौरे में कनाडा के अलावा यूरोप के दो प्रमुख देश जर्मनी और फ्रांस को भी शामिल किया गया. मोदी सबसे पहले 9 अप्रैल को फ्रांस पहुंचेंगे और फिर 12 अप्रैल को जर्मनी जाएंगे. सबसे आखिर में 14 से 16 अप्रैल तक कनाडा में रहेंगे.
दैनिक जागरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले दो यूरोपीय देशों फ्रांस और जर्मनी की यात्रा करेंगे. इसके बाद वह कनाडा भी जाएंगे.
अमर उजाला
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हुई पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात पर सियासत तारी रही. इस पहली मुलाकात में ही नीतीश सियासी दांव आजमाना नहीं भूले. उन्होंने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें लागू होने के कारण बिहार को होने वाले 50 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई की मांग कर डाली.
अमर उजाला
For a political duo who parted ways so bitterly , Narendra Modi and Nitish Kumar were remarkably “comfortable“ on Thursday afternoon when they met for their first one-on-one since June 2013 when the Bihar chief minister called off his alliance with BJP to protest against Modi’s projection as PM. Modi was all ears as Kumar argued for adequate compensation for Bihar for the financial loss he claimed the state stood to suffer because of implementation of the 14th Finance Commission’s recommendations.
– The Times of India
सुप्रीम कोर्ट से खारिज जाट आरक्षण पर सरकार सधे कदम से आगे बढ़ेगी. मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए मशविरा भी होगा और समीक्षा के लिए कोशिश भी, लेकिन यह ध्यान रखते हुए कि किसी भी स्तर पर संवैधानिक सीमा का उल्लंघन न हो. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट नेताओं के शिष्टमंडल को इसका संकेत दे दिया है, जबकि भाजपा की ओर से जल्द ही चर्चा के लिए समिति गठित हो सकती है.
दैनिक जागरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी दुनिया की 50 महानतम हस्तियों की सूची में शुमार किए गए हैं। 2015 की यह सूची फॉर्च्यून पत्रिका ने जारी की है। फॉर्च्यून ने कारोबार, सरकार और परोपकार के क्षेत्र में बदलाव करने वाले ‘असाधारण’ पुरुषों एवं महिलाओं की इस सालाना सूची में प्रधानमंत्री मोदी को पांचवें जबकि सत्यार्थी को 28वें स्थान पर जगह दी है।
– अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीरों से स्वेच्छा से एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की अपील की है ताकि रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा देश के सभी गरीबों तक पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में करीब 2.8 लाख लोगों ने पहले ही एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी छोड़ दी है और इसकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। अमीरों के सब्सिडी छोड़ने से करीब सौ करोड़ रुपये बचाए जा चुके हैं। नई दिल्ली में शुक्रवार को वैश्विक ऊर्जा सम्मेलन – ऊर्जा संगम : 2015 के दौरान अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि जो सक्षम हैं, वे बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों का उपयोग करें।
– अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here