Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]
 HIT *** (News Rating Point) 11.04.2015

तम्बाकू को बढ़ावा देने वाले सांसदों की खबर लेने, तम्बाकू उत्पादों पर चेतावनी बड़े आकार में छापने के निर्देश, तीन देशों की विदेश यात्रा की शुरुआत, जजों से अवधारणा के आधार पर फैसले लेने से बचने की गुजारिश, भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष पर हमले, मुस्लिम प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के आश्वासन और लालफीताशाही को समाप्त करने जैसी खबरों के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा में रहे. साथ ही मूडीज के भारत की क्रेडिट रेटिंग को सुधारकर ‘सकारात्मक’ श्रेणी में करने से नरेन्द्र मोदी के लिए एक अच्छा सन्देश गया.

तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर सचित्र चेतावनी का आकार बढ़ाने की अधिसूचना वापस लेने को लेकर उठे विवाद में अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दखल दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को कहा है कि इस मामले पर कतई कदम पीछे नहीं खींचे जाएं. पीएम ने तंबाकू उत्पादों के पैकेट के 60 से 65 फीसद हिस्से पर चेतावनी छापने का आदेश दिया है. इसी तरह उन्होंने ऐसे सांसदों को संबंधित संसदीय समिति से भी हटने को कहा है, जिनका खुद तंबाकू कारोबार से कोई हित जुड़ा है.
दैनिक जागरण
कांग्रेस द्वारा अपनी सरकार को अमीर समर्थक बताए जाने से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्य विपक्षी पार्टी पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब वह खुद सत्ता में थी, तो उसने अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए देश बेच दिया था.
दैनिक जागरण
मोदी ने तंबाकू उत्पादों खासकर सिगरेट के पैकिटों के 60 से 65 फीसदी हिस्से में चेतावनी छापने को कहा है. अभी यह चेतावनी 40 पर्सेंट हिस्से पर छपती है.

– नवभारत टाइम्स
बादशाह झूठ नहीं बोला करते और अगर वे झूठ बोलते हैं तो बादशाह नहीं होते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए यह बात प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि बदशाह ने गरीबों को सपने दिखाए थे कि 100 दिनों में प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 20 लाख रुपये जमा करा कर हर परिवार को करोड़पति बना देंगे. उन्होंने कहा कि बादशाह ने जनता को ठग कर बादशाहत हासिल की है.
नवभारत टाइम्स
संगठन को समाज से जोड़ें : मोदी
हिंदुस्तान
सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर सचित्र चेतावनी के आकार पर छिड़े विवाद से हुई किरकिरी के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालात संभालने के लिए आगे आना पड़ा है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन पीएम ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को ऐसे उत्पादों के पैकेट के 60 फीसदी हिस्से में चेतावनी छापने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
अमर उजाला
Faced with public outrage over the delay in notifying bigger health warnings on tobacco products and statements of some BJP members, including a “beedi baron“, suggesting there is little evidence of a link between tobacco consumption and occurance of cancer, finance minister Arun Jaitley on Saturday said the Centre would take a “measured and responsible“ decision on the issue. According to sources, Modi had endorsed larger picto rial warnings on tobacco products and asked Union health minister J P Nadda to appoint a committee to look into the matter. – The Times of India

Are 5- star activists driving courts… look within: PM to judges – The Indian Express
Prime Minister Narendra Modi on Sunday said judges must not fear the reaction of five-star activists while discharging their “divine“ duty of dispensing justice as per the Constitution and law. “The judiciary is not as fearless today as it used to be 10 years back. Are five-star activists not driving the judiciary? Are they not attempting to do so? Judges fear what the reaction of five-star activists would be when they render justice as per law and as per Constitution,“ Modi said at a conference of judges of the Supreme Court, chief justices of high courts and state chief ministers.

– The Times of India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जजों से गुजारिश की कि वे अवधारणा के आधार पर फैसले लेने से बचें और संविधान व कानून के आधार पर निर्णय करें. न्यायाधीशों को ईश्वर का रूप बताते हुए उन्होंने कहा कि राजनेताओं के विपरीत उनको कभी भी आलोचना का सामना नहीं करना पड़ता. लिहाजा, उनको स्व-मूल्यांकन के लिए आंतरिक प्रणाली तैयार करनी चाहिए.
दैनिक जागरण

कोर्ट ने गलती की तो कुछ नहीं बचेगा : मोदी
हिंदुस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायपालिका को अपना कर्तव्य निभाने में संतुलन और सजगता की नसीहत दी है. उन्होंने न्यायपालिका को धारणाओं के आधार पर फैसले देने से बचने को कहा है. साथ ही आत्ममूल्यांकन के लिए कोई आतंरिक व्यवस्था कायम करने की सलाह दी है. पीएम ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में रोज एक अप्रचलित कानून खत्म करने की उम्मीद करते हैं.
अमर उजाला
भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर चल रही बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर पलटवार किया. प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल अपने राजनीतिक स्वार्थो की खातिर भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधनों पर भ्रम फैला रहे हैं, जिससे देश और समाज के हितों को चोट पहुंचेगी.
दैनिक जागरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम समाज से मुलाक़ात में भरोसा दिया है कि उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा.
हिंदुस्तान
As the government tries to build consensus over the controversial land acquisition bill, Prime Minister Narendra Modi on Monday asked the opposition parties to desist from “misleading people“ as these attempts would harm the nation. Speaking at state environment ministers’ conference, Modi said, “A debate based on facts and truth is welcome. Af ter all it is a democracy . But when truth lacks weight, you (opposition) spread lies. A country is not run like this.“ Referring to provisions of the land acquisition bill, he said these do not touch tribal and forest land but “people who lack knowledge run this (campaign against the proposed legislation) round the clock“.
– The Times of India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों के सभी वर्गों की समस्याओं को दूर करने का वादा किया है. सोमवार को मुस्लिम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मोदी ने सामाजिक स्थिति को सुधारने और शैक्षणिक जरूरतें पूरी करने का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मुस्लिम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने समाज की दिक्कतों और अपनी चिंताओं के मसले पर पीएम से भेंट की थी. प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया.
अमर उजाला
बेमौसम और ओलावृष्टि से तबाह किसानों को केंद्र सरकार ने भारी राहत की घोषणा की है. फसलों के नुकसान के मुआवजे की दर डेढ़ गुना कर दी गई है, जबकि उन किसानों को भी आपदा की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है, जिनकी फसल 33 फीसद खराब हुई है. नुकसान की यह सीमा पहले 50 फीसद थी. सरकार ने आपदा मानकों को संशोधित करते हुए उसमें बरसात से होने वाली क्षति को भी शामिल कर लिया है. पीड़ित किसानों को राहत की यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आयोजित एक समारोह में की.
दैनिक जागरण
बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुए लाखों किसानों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बड़ी घोषणा की. नई व्यवस्था के तहत अब 50 फीसदी की जगह 33 फीसदी फसल खराब होने पर भी किसान मुआवजे के हकदार होंगे. प्रधानमंत्री ने मुआवजे की राशि में भी 50 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया. अमर उजाला
लालफीताशाही नहीं चलेगी : मोदी – हिंदुस्तान

Prime Minister Narendra Modi has scoffed at the opposition Congress’ allegation of being a government of industrialists, saying it contradicted the industry’s complaints of doing nothing for them. Modi’s comments came during an exclusive interview to HT, his first to the Indian media after becoming Prime Minister. “I would request the media to counterpose two things together — the allegations our Congress friends level against us and the complaints that businessmen have; the Congress says we are a government of industrialists and industrialists say we do nothing for them!” he said on Wednesday. He was reacting to a query on the business community’s impatience over the government’s alleged failure to fulfill promises to end red tapism. In a riposte to the business community, he said the “industry has to come forward to take the benefits of the process we have set in motion” and added that his government was working for the common man. – Hindustan Times
केडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने नरेन्द्र मोदी सरकार के काम-काज में बडा भरोसा दिखाते हुये भारत के क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य को सुधारकर ‘सकारात्मक’ श्रेणी में करने की घोषणा की. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने कहा कि वह अगले 12 से 18 महीने में देश की रेटिंग को भी उच्च श्रेणी में रख सकती है. वित्तीय साख किसी देश या संस्था की रिण चुकाने की क्षमता और निवेश वातावरण का संकेतक है.
सहारा समय
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने नरेन्द्र मोदी सरकार के काम-काज में बड़ा भरोसा दिखाते हुए भारत के क्रेडिट रेटिंग (वित्तीय साख) परिदृश्य को सुधारकर ‘सकारात्मक’ श्रेणी में करने की घोषणा की. इंटरनैशनल एजेंसी ने कहा कि वह अगले 12 से 18 महीने में देश की रेटिंग को भी उच्च श्रेणी में रख सकती है.
नवभारत टाइम्स
मूडीज ने नरेन्द्र मोदी सरकार के काम-काज में बडा भरोसा दिखाते हुये भारत के क्रेडिट रेटिंग अर्थात् वित्तीय साख परिदृश्य को सुधारकर ‘सकारात्मक’ श्रेणी में करने की गुरुवार को घोषणा की. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने कहा कि वह अगले 12 से 18 महीने में देश की रेटिंग को भी उच्च श्रेणी में रख सकती है.
– Nafa Nuksan
“The driver for the rating outlook change is Moody’s view that India’s policymakers are establishing a framework that will likely allow India’s growth to continue to outperform that of its peers over the medium-term; and improve India’s macro-economic, infrastructure and institutional profile,“ the agency said in a statement.It came hours before Modi left for a trip to Europe and Canada, where he is expected to pitch India as an attractive investment destination.

– The Times of India

Moody’s bets on Modi’s- Upgrades India rating outlook from ‘stable’ to ‘positive’

– The Indian Express

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुक्रवार देर रात पेरिस में मुलाक़ात के बाद दोनों देशों के बीच 17 समझौतों पर मुहर लगाई. इनमे रेलवे, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र शामिल हैं.
हिन्दुस्तान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार रात पेरिस पहुंचे. जहां शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया. फ्रांसिसी सेना ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने यूनेस्को के कार्यक्रम को संबोधित किया.
हरिभूमि
The Indian prime minister has given an interview to the French newspaper, Le Figaro after arriving on Thursday in Paris, the first stop on a three-nation tour that includes a visit to Germany and Canada. If you don’t speak French, the word cloud of Mr. Modi’s responses gives you a good impression of what his main concerns were. It bears similarities to the issues he raised during an interview with the Indian media earlier this week, the needs of the poor, “pauvretė,” for example, are high on his rhetorical agenda. But the French interview was predictably more outward facing with a greater number of references to terrorism, cooperation and Europe.
– The Wall Street Journal
Prime Minister Narendra Modi of India announced Friday during a state visit to France that his military would buy 36 French fighter jets as it seeks to modernize its air force, even as the two countries continue to work on a stalled larger deal.
– The New York Times
Keeping in mind the “critical operational necessity” for multi-role combat aircraft in the Indian Air Force, India on Friday asked France to supply 36 Rafale fighter jets in “fly-away” condition “as quickly as possible” — double the number proposed in the original tender. The unusual request was a departure from the past with New Delhi approaching Paris directly this time, independent of the ongoing negotiations with Dassault Aviation, the makers of Rafale.

– The Indian Express
Marking a breakthrough in the protracted talks in the French Rafale jet deal, Prime Minister Narendra Modi on Friday announced that India will purchase 36 of these fighter planes that are ready to fly, citing critical operational requirement of the IAF. The announcement was made by Modi at a joint news conference with French President Francois Hollande after their summit talks at Elysee palace.
– Deccan Herald

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here