Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]

HIT ** (News Rating Point) 21.02.2014
दिल्ली चुनाव की हार के बाद इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से फॉर्म में आने की कवायद करते नज़र आये. इस सप्ताह क्रिकेट कूटनीति, मुफ्त बिजली पर सवाल, भारत-श्रीलंका के बीच असैन्य परमाणु करार, शरद पवार से बढ़ती दोस्ती और धार्मिक सद्भाव के लिए उनके बयान ख़बरों में चमके. लेकिन सबसे ज़्यादा स्पेस बटोरा नरेन्द्र मोदी के सूट की नीलामी ने, जिसे लालजी भाई पटेल ने चार करोड़ इकत्तीस लाख की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा.
द वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा- Indian prime minister’s monogrammed suit sold for near $700,000 at auction. वाल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा- A memorable suit worn just one time by Indian Prime Minister Narendra Modi— with pinstripes that spell out his name in tiny letters — has sold for 43.1 million rupees ($693,234) at a charity auction. The winning bidder was Laljibhai Tulsibhai Patel, chairman of Dharmanandan Diamonds, which is headquartered in Mumbai. सबसे पहले पीएम मोदी ने क्रिकेट विश्वकप के बहाने पाक पीएम नवाज शरीफ से बात की और श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान को भी शुभकामनाएं दी. 14 फरवरी को अमर उजाला ने लीड छापा- मोदी की कूटनीतिक गुगली- पीएम मोदी ने क्रिकेट विश्वकप के बहाने पाक पीएम नवाज शरीफ से की बात, साथ ही श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भी दी शुभकामनाएं. इंडियन एक्सप्रेस की लीड थी- world cup cricket diplomacy- Modi opens his new innings with pakistan.
फिर महाराष्ट्र की राजनीति में मोदी की चर्चा मीडिया में छाई रही. 14 को उद्धव ठाकरे मोदी को निशाने पर लिया. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी के मुखपत्र में मोदी के महंगे कोट पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राजनीति में चुनाव के दौरान लोग जनता के सेवक होते हैं, लेकिन जीतने के बाद वे सम्राट बन जाते हैं. वेलेंटाइन डे के दिन मोदी-पवार के एक साथ एक मंच पर होना बड़ी खबर बनी. नवभारत टाइम्स की हेडिंग- सियासी ‘पिच’ पर मना वैलेंटाइन्स डे. द हिन्दू- Modi shares dais with Pawar- ‘There are many things to be learnt from a person of his experience’- Prime Minister Narendra Modi said the country’s welfare was above party politics, in an attempt to dispel the “media myths” of political undertones to his meeting with Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar at Baramati on Saturday as the two leaders batted for agricultural development. टाइम्स ऑफ़ इंडिया- PM Narendra Modi was all praise for NCP founder Sharad Pawar here on Saturday, saying he used to seek the veteran leader’s advice as Gujarat chief minister and has been in regular touch with him since moving to Delhi. राष्ट्रीय सहारा ने लिखा- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कड़वाहट को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राकांपा नेता शरद पवार के साथ यहां मंच साझा किया और उनके साथ दोपहर का भोजन किया। मोदी ने ऐसा करके राज्य में एक नए संभावित राजनीतिक समीकरण की अटकलों को हवा दी.
15 फरवरी को टीवी चैनलों पर मुफ्त बिजली पर मोदी का बयान छाया रहा और इसे केजरीवाल पर कटाक्ष के तौर पर समझा गया. 16 को अमर उजाला ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को गरीबों और किसानों का हितैषी बताते हुए अरविंद केजरीवाल के सस्ती बिजली देने के चुनावी वादे पर चुटकी ली है. मोदी ने कहा कि मुफ्त बिजली देने की घोषणा वे कर रहे हैं, जिनके पास अपनी बिजली नहीं है.  इन्डियन एक्सप्रेस ने लिखा- Modi takes aim at parties promising free power. कुछ ख़बरें और चर्चा में आयीं. 16 फरवरी को जयप्रकाश रंजन की दैनिक जागरण में खबर छपी- क्रिकेट डिप्लोमेसी के बाद ऊर्जा कूटनीति- एनर्जी डिप्लोमेसी के आयाम- भटिंडा रिफाइनरी से हो सकती है पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति, पाक सीमा तक बिछाई जा सकती है 110 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, विदेश से गैस आयात कर की जा सकती है पाकिस्तान को आपूर्ति, पड़ोसी देश को 500 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति भी एजेंडे में- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पाकिस्तान के साथ ‘क्रिकेट कूटनीति’ शुरू करने के तुंरत बाद ‘एनर्जी डिप्लोमेसी’ आरंभ किए जाने के आसार हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स ने लिखा- Modi calls for innovative ideas to make clean power cheaper – Calling for innovation and research to make solar and wind power affordable, Prime Minister Narendra Modi said on Sunday that time has come for renewable energy in India. “From ` 18-20 a unit few year back, solar power is already competing with conventional coal power and currently costs less than ` 7 a unit… I am sure that with innovation, we can bring the cost down further,” Modi said.
भारत-श्रीलंका के बीच असैन्य परमाणु करार भी बिग ब्रेकिंग बना. 17 को अमर उजाला ने लिखा- अपने पहले विदेशी दौरे के तहत भारत आए श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय असैन्य परमाणु सहयोग सहित कई अन्य प्रमुख सामरिक और क्षेत्रीय हितों के मुद्दे पर बातचीत हुई. इस दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर किए. दोनों नेताओं की बातचीत में श्रीलंका में तमिलों के पुनर्वास और अधिकार बहाली के अलावा समुद्री सीमा पर मछुआरों की परेशानी पर भी गंभीर चर्चा हुई. इन्डियन एक्सप्रेस सहित अन्य अख़बारों ने भी इस प्रमुखता से छापा. इसके धार्मिक सद्भाव पर मोदी के बयान को भी अखबारों में काफी जगह मिली. नवभारत टाइम्स ने लिखा- हाल की घटनाओं पर मोदी ने चुप्पी तोड़ी- हाल के दिनों में चर्चों पर हमले और धर्मांतरण की घटनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की इजाजत किसी को नहीं देगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इंडियन एक्सप्रेस में छपा- PM Narendra Modi breaks his silence, says govt will ensure undeniable right to retain, adopt religion of choice. लेकिन इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं कि सबसे ज़्यादा चर्चा में रही मोदी की सूट की नीलामी. 18 फरवरी को दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने इस खबर को अपनी वेबसाईट पर प्रमुखता से लिया. ऋषि आयंगर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- India’s Prime Minister Is Auctioning a Suit With His Name Embroidered All Over It- The suit that Indian Prime Minister Narendra Modi wore during President Barack Obama’s visit to New Delhi last month is set to be auctioned on Wednesday. 19 को अमर उजाला ने लीड लगाई. जनसत्ता दिल्ली संस्करण ने पेज एक पर लिखा- सूट की नीलामी पर मोदी बने निशाना. भास्कर ने सूट को पेज एक छापा. हरिभूमि ने भी इस खबर को प्राथमिकता दी. तीन दिन चैनलों पर सूट की नीलामी के बढ़ते दाम खबर में बने रहे.
19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत की. दैनिक जागरण  ने लिखा- अगले तीन सालों में देश के 14 करोड़ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने स्वस्थ धरा तो खेत हरा का नया नारा भी दिया.19 फरवरी को टीवी चैनलों पर प्रद्दुत बोरा की इस्तीफे की खबर महत्वपूर्ण बनी. अगले दिन नवभारत टाइम्स ने लिखा- बीजेपी छोड़ने वाले युवा नेता प्रद्युत ने मोदी पर लगाए आरोप- बीजेपी की नैशनल इग्जेक्यूटिव कमिटी और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले असम के युवा नेता प्रद्युत बोरा ने कहा है कि उन्होंने सरकार और पार्टी में लोकतांत्रिक परंपरा खत्म होने की वजह से यह कदम उठाया है. चार पन्नों के अपने इस्तीफे में बोरा ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. बोरा ने अमित शाह को अहंकारी और मोदी को अलोकतांत्रिक कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here