Narendra Singh Bhati Samajwadi Party UP Bulandshahr Gautam Buddha Nagar

0

[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=675″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
नरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर-गौतम बुद्ध नगर से  से इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. महीनों पूर्व से चल रही इस मैराथन प्रक्रिया का नतीजा बड़ा चौंकाने वाला रहा. टिकट के लिए नरेंद्र भाटी ने पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन भी नहीं किया था. आवेदन करने वालों में उनके पुत्र आशीष भाटी जरूर शामिल थे लेकिन सभी आवेदकों को दरकिनार कर नरेंद्र भाटी के टिकट की घोषणा हो गई. दैनिक जागरण ने लिखा कि नरेंद्र भाटी अपने पुत्र आशीष भाटी को सियासत में सीधे एमएलसी से तगड़ी इंट्री कराने के मकसद से पूरे दमखम से जुटे थे. सो बकायदा आवेदन भी कराया था. लेकिन नये नवेले होने के कारण आलाकमान ने सहमति नहीं दी. शर्त रख दी कि खुद नरेंद्र भाटी लड़ें तो ठीक वरना अन्य विकल्प देखेंगे. इस पर हामी के बाद टिकट फाइनल कर दिया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here