Narendra Singh Rana BJP UP Lucknow

0

HIT ** (News Rating Point) 26.03.2016
भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र सिंह राणा इस सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार का यश भारती सम्मान पाने के लिए चर्चा में रहे. वैसे तो ये पुरस्कार तमाम हस्तियों को दिया गया लेकिन चर्चा नरेंद्र सिंह राणा की ज़्यादा रही. इसकी वजह यह थी कि पुरस्कार सपा सरकार की तरफ से दिया गया लेकिन उसमे भाजपा नेता नेता नरेंद्र सिंह राणा भी शामिल थे. विपक्ष ने बीजेपी नेता नरेन्द्र सिंह राणा को यश भारती सम्मान से सम्मानित किये जाने पर सवाल खड़ा किया. कांग्रेस पार्टी के मुताबिक नरेन्द्र सिंह राणा को यश भारती सम्मान दिया जाना इस बात की औपचारिक शुरुआत है कि 2017 में सपा और बीजेपी में सांठ-गांठ है. दूसरी तरफ बसपा के स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि इससे एक बात जगजाहिर हो गई है कि मुलायम और राजनाथ में गहरी दोस्ती है. इसी वजह से करीबियों को सम्मान दिया गया. अखबारों ने लिखा कि नरेन्द्र सिंह राणा बीजेपी सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी हैं. जबकि बीजेपी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि राणा को सम्मान बीजेपी नेता होने की वजह से नहीं बल्कि वेटलिफ्टर होने की वजह से मिला है. इस बार 46 लोगों को यश भारती अवार्ड से सम्मानित किया गया. इन लोगों को को 11 लाख रुपए और प्रमाण पत्र दिया जाता है. संस्कृति विभाग की ओर से मिलने वाले इस पुरस्कार को पाने वाले सभी लोगों को इस बार से 50 हजार रुपए महीना आजीवन पेंशन भी मिलेगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=o1-JlYrlEpE” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here