FLOP **** (News Rating Point) 09.07.2016
पंजाब के मलेरकोटला में दंगा कराने की साजिश के आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि नरेश यादव ने एक बार फिर उन पर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया. वहीं संजय सिंह ने भी नरेश यादव का बचाव करते हुए उनपर आरोप लगाने वाले विजय को आरएसएस का प्रचारक बता दिया. दरअसल पंजाब के मलेरकोटला में 24 जून को दंगे भड़के थे, जिसके बाद पुलिस की गिरफ्त में आए विजय नाम के आरोपी ने कैमरे के सामने कहा था कि उसे नरेश यादव ने दंगे करना के लिए कहा था ताकि पंजाब चुनावों में सियासी फायदा मिल सके. पटियाला में नरेश यादव और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं का धार्मिक ग्रंथ को अपमान को लेकर विरोध भी किया जा रहा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=YO7qHJFIKp0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ft3P2lN4M0E” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=akbOQccOSR4″ width=”400″ height=”300″]