Nasimuddin Siddiqui BSP

0

(News Rating Point) 14.04.2016
लखनऊ। खेतों में आग लगने से गुस्साए ग्रामीणों ने बसपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कृषि फार्म हाउस के सुपरवाइजर की पिटाई कर जमकर तोडफ़ोड़ की। वहां खड़ी गाड़ी और अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। दैनिक जागरण, अमर उजाला ने लिखा कि सुपरवाइजर ने तहरीर देकर मारपीट के दौरान 20 हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है। बाराबंकी की ग्राम पंचायत मित्तई के मजरा चक करीमाबाद में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का फार्म हाउस है। आज फार्म हाउस से सटे कुछ किसानों के खेतों में अचानक आग लग गई। आग से करीब 25.30 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। किसानों को शक था कि आग फार्म हाउस की देखरेख करने वाले बलदेव द्वारा गेंहू के डंठल जलाए जाने से निकली ङ्क्षचगारी से लगी है।
[su_button url=”http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-farmhouse-of-bsp-general-secretary-nasimuddin-siddiqui-vandalized-13865049.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]