FLOP *** (News Rating Point) 02.05.2015
कांग्रेस नेता नवीन जिंदल कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई के आरोप पत्र दाखिल करने के चलते इस सप्ताह चर्चा में बने रहे. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता और अन्य के खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में दिल्ली की स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए. आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर के समक्ष दाखिल किया गया. सीबीआई ने जिंदल, कोड़ा, गुप्ता और छह अन्य व्यक्तियों और पांच कंपनियों को मामले में आरोपी बनाया है. इसके बाद अदालत ने झारखंड अमरकोंडा मुर्गादंगल कोल ब्लॉक घोटाला मामले में आरोपी पूर्व कांग्रेस सांसद व उद्योगपति नवीन जिंदल का पासपोर्ट जब्त न करने पर सीबीआई को फटकार लगाई है. अदालत ने आरोपपत्र पर सुनवाई के लिए छह मई की तारीख तय की है. पटियाला हाउस अदालत स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने सीबीआई निदेशक को निर्देश दिया कि वह स्वयं देखें कि नियमों के तहत सभी के साथ एक जैसा बर्ताव हो. वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ अलग व्यवहार नहीं कर सकते हैं. जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने नवीन जिंदल को अपना पासपोर्ट जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया है. उन्होंने कुछ समय मांगा है और पासपोर्ट की फोटोकॉपी जमा करवाई है. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में सुरेश सिंघल व राजीव जैन का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.
(ज़्यादातर अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स ने नवीन जिंदल की इन खबरों को प्रमुखता दी.)