[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Navjot_Kaur_Sidhu” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT 1/2* (News Rating Point) 09.04.2016
अमृतसर से बीजेपी विधायक और पंजाब सरकार में मंत्री रही नवजोत कौर सिद्धू ने बीजेपी छोड़ने की खबरों की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रही. दरअसल शुक्रवार को सीएम प्रकाश सिंह बादल पर हमला करने से पहले उन्होंने फेसबुक पेज पर बीजेपी छोड़ने की घोषणा की. लेकिन ये खबर शनिवार को ज़्यादा चर्चा में आयी. क्योंकि लोग इस संशय में रहे कि कहीं अपनी पोस्ट के जरिये नवजोत फर्स्ट अप्रैल का मज़ाक तो नहीं कर रहीं. नवजोत और उनके पति अमृतसर से सांसद रहे मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय से पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे. नवजोत बीजेपी-अकाली गठबंधन को लेकर काफी समय विरोध जता रही थी. अपने फेसबुक पेज पर नवजोत ने लिखा कि, ” आखिरकार मैंने बीजेपी से त्याग-पत्र दे दिया. बोझ उतर गया.” बाद में उन्होंने कहा कि ‘‘सब कुछ ठीक है’ और वह पार्टी में बनी हुई हैं. अमृतसर से भाजपा के पूर्व सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत ने कहा कि उनकी शिकायतें दूर कर दी गयी हैं. अखबारों ने लिखा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें तसल्ली दी है. नवजोत ने अपने पति के साथ रात के भोजन पर भाजपा महासचिव (संगठन) राम लाल से भेंट की अपनी शिकायतें दूर कीं. नवजोत ने कहा, ‘‘सब कुछ ठीक है और वह पार्टी में बनी हुई हैं.’ उनका कहना है कि उनकी सभी समस्याएं विधानसभा क्षेत्र के लोगों और उनके विकास से जुडी हुई थीं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ps48FHnVj7s” width=”400″ height=”300″]