(News Rating Point) 11.05.2016
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सूचना नवनीत सहगल ने यूपी को मिले ‘बेस्ट इंडियन डेस्टिनेशन फॉर कल्चर’ अवॉर्ड की ट्रॉफी मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव को सौंपी। यह अवॉर्ड लोनली प्लेनेट संस्था की ओर से दिया गया था। संस्था ने सर्वे कराया था, जिसमें यूपी ने बाजी मारी। लोनली प्लेनेट जानी मानी ट्रैवेल गाइड संस्था है। इस मौके पर सीएम ने कहा, यूपी में पर्यटन की असीमित सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार भी लगातार टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। इस खबर को कई अखबारों ने प्रकाशित किया।