HIT ***** (News Rating Point) 23.07.2016
इस सप्ताह नवप्रभात कैबिनेट मंत्री बनने की वजह से चर्चा में रहे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड मंत्रिमंडल का विस्तार किया. दिल्ली में मंत्रिमंडल के लिए नए नामों की सहमति और विस्तार की अनुमति लेकर सीएम हरीश रावत देहरादून लौटने के बाद गुरुवार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल ने नवप्रभात और राजेंद्र सिंह भंडारी को मंत्री पद की शपथ दिलाई. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रावत के अलावा उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी भी मौजूद थे. सुबह दस बजे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में विकास नगर से विधायक नवप्रभात और बदरीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने पद की कर्तव्य एंव निष्ठा की शपथ ली. राजेन्द्र भंडारी बतौर निर्दलीय बीजेपी की गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)