[su_button url=”https://newsratingpoint.com/profile-keshav-prasad-maurya-bjp-up/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
(News Rating Point) 12.04.2016
भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत के बीच काम संभाल लिया। उन्होंने सपा-बसपा मुक्त यूपी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए ‘टारगेट 265’ का एलान करते हुए प्रदेश को गरीबी, बीमारी व बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने का वादा किया।1मौर्य दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ पहुंचे। भाजपा कार्यालय में उन्होंने डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी से काम संभाला। उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने ओम माथुर व शिव प्रकाश भी आए थे। दैनिक जागरण के अनुसार इस दौरान कार्यकर्ताओं व नेताओं में उन्हें माला पहनाने की होड़ लगी रही। स्वागत से अभिभूत मौर्य ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए अपना सर्वस्व सौंपने का वादा करते हुए चुनौती दी कि सपा सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को न छेड़े। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में 265 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए कसर नहीं उठा रखी जाएगी।