Nilabja Choudhary, IPS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 29.04.2016
कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने एलएलबी फ‌र्स्ट सेमेस्टर का जो रिजल्ट घोषित किया, उसमे कानपुर डीआईजी नीलाब्जा चौधरी दो पेपर में फेल हो गए। अब उन्हें दो पेपर में कैरीओवर एग्जाम देना पड़ेगा। डीसी ऑफ लॉ कॉलेज का रिजल्ट काफी खराब रहा है। फ‌र्स्ट सेमेस्टर में करीब 320 छात्र थे, जिसमें 80 परसेंट से ज्यादा छात्र सभी पेपर क्लियर नहीं कर पाएं हैं। कॉलेज के स्टूडेंट्स इस मैटर पर लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं। एलएलबी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने डी सी ऑफ लॉ कॉलेज सिविल लाइन में एडमिशन लिया था। करीब तीन महीने पहले एलएलबी फ‌र्स्ट सेमेस्टर एग्जाम हुए थे। जिसका रिजल्ट बीती 27 अप्रैल को सीएसजेएमयू ने डिक्लेयर किया था। डीआईजी नीलॉब्जा चौधरी कांस्टीट्यूशनल लॉ का पेपर दो मा‌र्क्स और लॉ ऑफ कांट्रैक्ट का पेपर 6 मा‌र्क्स से क्लियर करने में चूक गए।
ईमानदारी में मारे गए डीआईजी
आईनेक्स्ट ने लिखा कि डीआईजी नीलाब्जा चौधरी अपनी ईमानदारी में मारे गए। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कानपुर में एलएलबी एग्जाम को लेकर धारणा बनी हुई है कि ज्यादातर स्टूडेंट नकल करके ही एग्जाम पास करते हैं।
[su_button url=”http://inextlive.jagran.com/dig-fails-in-llb-exam-117014″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here