Nilesh Rane Congress

0

FLOP ** (News Rating Point) 18.04.2015

कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता नारायण राणे के बेटे निलेश राणे इस सप्ताह अपने पिता के चुनाव में आचार संहिता तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के चलते टीवी और अखबारों की खबरों में आये. उनके लिए दुखद यह भी था कि इसके बावजूद उनके पिता चुनाव हार गए.

कांग्रेस के पूर्व सांसद निलेश राणे को मंगलवार को कथित रूप से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हिरासत में ले लिया गया है. शिकायतें थीं कि वह यहां बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घूमकर अपने पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के लिए प्रचार कर रहे थे, जहां उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि निलेश को इस मामले में जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया. निलेश को हिरासत में लिए जाने के बाद नारायण राणे ने उन्हें गलत रूप से हिरासत में रखने के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. उन्होंने चेतावनी दी कि शिवसेना के किसी भी वाहन को शाम पांच बजे तक क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र को पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में लिया है.
अमर उजाला
कांग्रेस के पूर्व सांसद निलेश राणे को आज कथित रुप से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया गया. ऐसी शिकायतें थीं कि वह यहां स्थित बांद्रा (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घूमकर अपने पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के लिए प्रचार कर रहे थे जहां उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है.
प्रभात खबर
हालांकि निलेश ने आरोपों को ग़लत बताते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने कुछ दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे. उनके साथ ना कोई सुरक्षाकर्मी था, ना ही पार्टी कार्यकर्ता.
एनडीटीवी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि निलेश को इस मामले में जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया. निलेश को हिरासत में लिए जाने के बाद नारायण राणे ने उन्हें गलत रूप से हिरासत में रखने के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
नवभारत टाइम्स
Two sons of veteran Maharashtra leader and former Chief Minister Narayan Rane were placed under preventive detention by police on Saturday, even as their father made a pitch to enter the Maharashtra Assembly in the bypoll to the Bandra (East).
– NDTV
Nilesh and Nitesh Rane, both sons of Narayan Rane, the Congress candidate in the bypoll for Bandra (East) Assembly constituencies, were detained by the police on Saturday and released hours later.
– The Indian Express
The Vakola police detained former congress MP Nitesh Rane for a violation of the election code of conduct on Saturday morning.
– Mid-Day
Bandra East bypoll candidate and former Congress minister Narayan Rane’s son, Nilesh Rane, was detained by the Kherwadi police on Saturday morning for violation of model code of conduct.
– The Times of India
Nilesh is an ex-MP and Nitesh is an MLA from Kankavli. Police also detained Shiv Sena leader Vinayak Raut and All India Majlis-e-Ittehad-ul Muslimeen (AIMIM) MLA Waris Pathan over similar charges.
– Daily News & Analysis
The prestigious Bandra (east) constituency bypoll witnessed some high-voltage drama on Saturday after Congress candidate Narayan Rane’s sons Nilesh and Nitesh, MIM MLA Waris Pathan and Shiv Sena MP Vinayak Raut were put under preventive detention by the police after the voting began this morning and were released after the polling ended
– The Asian Age
The poll code violation prompted the police to briefly detain Congress leader Narayan Rane’s sons, Nilesh and Nitesh; Byculla MLA Waris Pathan of the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM); and Shiv Sena leaders Datta Dalvi, Vinayak Raut and Bhau Korgaonkar.
– Mumbai Mirror

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here