Nirmal Khatri Congress

0

FLOP *** (News Rating Point) 12.12.2015
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्‍यक्ष निर्मल खत्री फेसबुक पर गलत ढंग से फोटो पोस्ट करने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. फेसबुक पर आरएसएस स्‍वयंसेवक को चोर बताने पर निर्मल खत्री के खिलाफ इस शुक्रवार को आगरा के थाना सदर में एफआईआर दर्ज हुई. आरोप है कि खत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्‍ट किया था. इस पर लिखा था ‘चेन्‍नई: मदद के बहाने जेवर चोरी करते पकड़े गए संघ के कार्यकर्ता’. इस पोस्‍ट पर एक फोटो भी था, इसमें आरएसएस स्‍वयंसेवक अजीत सिंह सफेद कमीज व खाकी नेकर पहने थे. फोटो में पुलिस लाठी बरसा रही थी. अजीत की तहरीर पर निर्मल खत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 और आईटी एक्‍ट की धारा 66 (डी) के तहत एफआईआर दर्ज हुई. अजीत सिंह ने मीडिया से कहा कि आरएसएस एक राष्‍ट्रीय सांस्‍कृतिक संगठन है. उन्‍होंने छह दिसंबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्‍ट देखा. इसे कांग्रेस के यूपी अध्‍यक्ष निमल खत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्‍ट किया था. अजीत ने बताया कि इसे देखकर वह काफी आहत हुए, क्‍योंकि इस फोटो का प्रकाशन अखबारों ने 12 नवंबर 2012 को किया था. इसका शीर्षक ‘दौड़ाकर पीटे संघ के स्‍वयंसेवक’ था. इसे निर्मल खत्री ने चेन्‍नई में चोरी करते पकड़ा हुआ बता दिया. अजीत का कहना है कि षड्यंत्र के तहत आरएसएस की बदनामी की जा रही है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)