FLOP ** (News Rating Point) 16.05.2015
पूर्ति समूह को ब्याज रहित कर्ज मामले में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के बहाने कांग्रेस ने इस सप्ताह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जबरदस्त तरीके से घेरा. सोमवार को राज्यसभा में गडकरी ने इस मामले में अपनी सफाई पेश की लेकिन कांग्रेस ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी रही. कांग्रेसी सांसदों के हंगामे के चलते सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा. मंगलवार को भी राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पाया. अपने बचाव में गडकरी ने फिर कहा कि वह पूरी तरह बेगुनाह हैं. अगर उन पर एक रुपये के करप्शन का भी आरोप साबित हुआ तो वह मंत्री पद ही नहीं, संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे. कुल मिलाकर इस सप्ताह नितिन गडकरी फजीहत झेलते रहे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)