(News Rating Point) 10.04.2016
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष शरद यादव के इस्तीफे के बाद बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है. यह फैसला जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को लिया गया है. लगातार तीन बार अध्यक्ष रह चुके शरद यादव के इस्तीफे के बाद से नीतीश कुमार को नया सुप्रीमो बनाए जाने की चर्चा थी. रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों ने नीतीश के नाम पर मुहर लगाकर इस बात की पुष्टि कर दी.
[su_button url=”http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/bihar-cm-nitish-kumar-elected-as-jd-u-president-2229887.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Details[/su_button]