HIT *** (News Rating Point) 28.11.2015
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सप्ताह राज्य में शराबबंदी के ऐलान की वजह से चर्चा में आये. इस गुरुवार को मद्य निषेध दिवस पर उन्होंने इसका एलान किया. अगले साल यानी 2016 की पहली अप्रैल से बिहार में राज्य सरकार शराबबंदी को लागू हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. शराबबंदी से संबंधित नई नीति भी अगले साल पहली अप्रैल से लागू कर दी जाएगी. सचिवालय परिसर स्थित अधिवेशन भवन में निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने मद्य निषेध दिवस समारोह का आयोजन किया था. समारोह में नीतीश ने कहा कि उत्पाद से मिलने वाले राजस्व में कमी हो जाने से कुछ चीजों के लिए इंतजार कर लिया जाएगा, लेकिन शराबबंदी हर हाल में लागू होगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)