HIT *** (News Rating Point) 21.02.2014
शुक्रवार का दिन बिहार की राजनीति में बड़ा दिन साबित हुआ. जीतन राम मांझी की इस्तीफे की घोषणा के साथ नितीश कुमार ने राहत की सांस ली. प्रेस कांफ्रेंस कर नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए माफी माँगी. हफ्तों से टीवी चैनलों पर चल रही यह खबर शुक्रवार को दिनभर टीवी पर छाई रही. सभी चैनलों ने मांझी के इस्तीफे के बाद खबर चलाई कि डूब गयी मांझी की नैया.
मांझी और नितीश की प्रेस कांफ्रेंस एनडीटीवी इंडिया, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज़, ज़ी न्यूज़, आजतक, आईबीएन 7, फोकस न्यूज़ यहाँ तक कि दूसरे प्रदेशों के रीजनल चैनल ज़ी मरुधरा, ईटीवी राजस्थान ज़्यादातर ने लाइव चलाई. नितीश कुमार ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में खासतौर पर मायावती, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया. अगले दिन के अखबारों में ये खबर तकरीबन सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापी. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने जदयू विधायनमंडल दल के नेता नीतीश कुमार को 22 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. वैसे तो मांझी प्रकरण से नितीश कुमार की खासी फजीहत हुई लेकिन इसी बहाने उनके कई दोस्त सामने आये. शिवसेना ने पूरी तरह से नितीश कुमार के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया तो ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर भी बधाई दी.. मायावती ने भी विज्ञप्ति जारी कर कहा- साम दाम दंड भेद हर नीति अपना कर भी भाजपा कुछ नहीं कर सकी. साथ ही कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार ऐसी घिनौनी राजनीति बंद करे. लेकिन शुक्रवार से पहले लगातार मांझी और नितीश की ओर सियासी गोटियाँ बिछाई जाती रहीं और शुक्रवार का दिन फिलहाल नाटक के एक चैप्टर का अंत माना जा सकता है क्योंकि असली फैसला तो बिहार के विधानसभा चुनावों में होगा.