भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच के बाद जिस खबर ने सबसे ज़्यादा टीवी चैनलों में जगह पायी वो थी नितीश कुमार की ताजपोशी की. ज़ी बिजनेस समेत तमाम चैनलों ने इस खबर को हेडलाइन में लिया. अगले दिन दैनिक जागरण की खबर- नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ. अमर उजाला- चौथी बार बिहार की कमान संभालने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को तैयार हैं. बिहार के विकास के लिए केंद्र-राज्य में सहयोग जरूरी है और इसके लिए उन्हें मोदी से मुलाकात करने में कोई हिचक नहीं है.
नवभारत टाइम्स- चौथी बार सीएम बने नीतीश- इन 22 मंत्रियों में 20 वे लोग हैं जो मांझी कैबिनेट में भी मंत्री थे. इन्होंने मांझी का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था. बाकी दो वे हैं जिन्हें मांझी ने बर्खास्त कर दिया था. इस समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राजेन्द्र चौधरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी शामिल हुए.
इस सिफारिश से हमारी जरूरतों पर असर पड़ेगा।. उन्होनें कहा कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों से होली का रंग फीका होगा. उन्होंने केंद्र से पूरी स्थिति का आंकलन कर विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि ये मसला केंद्र को फौरन देखना होगा. तो रेल बजट पर भी वह चैनलों और अख़बार में नज़र आये- बिहार के मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि रेल किराया घटाया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेल किराया अगर घटता तो महंगाई के बोझ तले दबी जनता को कुछ राहत मिल जाती. अगले दिन हिंदुस्तान ने लिखा- रेल बजट में उम्मीद थी कि यात्री किराया कम होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि इंडियन एक्सप्रेस में बजट पर अपने एक लेख में नितीश कुमार ने लिखा- The rail budget missed an ideal opportunity to lay out the agenda for the future in a concrete manner. Instead, it was a statement of lofty intent. तेज प्रताप की शादी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नितीश कुमार के हाथ मिलाने की फोटो भी ट्विटर पर वाइरल हुई. टीवी चैनलों और अखबारों ने भी इस तस्वीर को अपनी खबरों में लिया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा- Warm handshake thaws Modi-Nitish frost. आम बजट के बाद मीडिया से नितीश कुमार ने कहा कि वित्त मंत्री ने आन्ध्र के तर्ज पर जो पैसे की व्यवस्था की घोषणा की उसका वह स्वागत करते हैं. बिहार को टैक्स में छूट दे केंद्र सरकार. ज़्यादातर चैनलों इस खबर को चलाया.