Nitish Kumar JDU

0

HIT *** (News Rating Point) ​14.03.2015​
बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के साथ नितीश कुमार इस सप्ताह हिट स्टार लेने में कामयाब रहे. 11 मार्च को उन्होंने इस विश्वास मत हासिल किया, जिसे चैनलों ने फ़्लैश किया और अगले दिन अखबारों ने प्रमुखता से छापा.
दैनिक जागरण ने पटना संस्करण में बैनर लगाया- राजनीतिक कयास और भाजपा विधायकों के बहिष्कार के बीच बुधवार को नीतीश सरकार ने सदन में बहुमत साबित कर दिया. लॉबी डिविजन के जरिए हुए मतदान में सरकार के पक्ष में 140 सदस्यों ने वोट किया, जबकि विपक्ष की लॉबी खाली रही. विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. सदस्यता जाने के डर से मांझी गुट के सभी विधायकों ने भी सरकार के पक्ष में मतदान किया, हालांकि खुद जीतन राम मांझी सदन से अनुपस्थित रहे. टाइम्स फ़ो इंडिया ने लिखा- Bihar chief minister Nitish Kumar on Wednesday won trust vote in the state assembly through lobby division. He got 140 votes while 87 members of opposition BJP walked out. Former CM Jitan Ram Manjhi remained absent, but 11 JD (U) MLAs believed to be his supporters, voted for Nitish as the party had issued a whip violating which would have invited disqualification. अमर उजाला- बिहार विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. भाजपा विधायकों के बहिष्कार के बीच लॉबी डिवीजन के जरिए हुए मत विभाजन में सरकार के पक्ष में 140 सदस्यों ने वोट किया, जबकि विपक्ष की लॉबी खाली रही. मांझी गुट के तमाम विधायकों ने भी सरकार के पक्ष में वोट दिया हालांकि खुद जीतन राम मांझी तबियत खराब होने की वजह बताकर सदन से अनुपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here