Nitish Kumar JDU Bihar

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Nitish_Kumar” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT * (News Rating Point) 02.04.2016
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस सप्ताह बिहार में आंशिक नशाबंदी करने के लिए चर्चा में रहे. बिहार विधानमंडल ने पहली अप्रैल से सूबे में शराबबंदी के लिए बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2016 को बुधवार को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. इससे संबंधित मूल अधिनियम 1915 का था. विधानसभा में अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पक्ष-विपक्ष के सभी विधायकों ने एक स्वर से शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि न खुद पीएंगे, न ही किसी को पीने देंगे. विधानसभा उस समय एेतिहासिक क्षण का गवाह बन गई, जब अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सहित सभी सदस्यों ने खड़े होकर शराबबंदी की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद शराब नहीं पीते हैं. जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा करते हैं कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत वे इससे दूर रहें. शराबबंदी को चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू करने की प्रतिबद्धता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को पूरी तरह शराब मुक्त करेंगे. यह न समझा जाए कि शहरों में पीने की छूट होगी. हम चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ रहे हैं. पहले देसी, फिर विदेशी. अभी गांवों पर फोकस है, फिर शहरों से भी शराब का सफाया हो जाएगा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=LjKW4BHYHAk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=m541IsH8WvE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=lV4dqpY_pFY” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here