14.02.2015 (News Rating Point- FLOP**)
मांझी प्रकरण ने नितीश कुमार की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया. सभी अखबारों और चैनलों में ये खबर चर्चा का विषय बनी. बीबीसी हिंदी ने नितीश चुने गए विधानमंडल दल नेता खबर को प्रमुखता से लिया.एनडीटीवी इंडिया, आईबीएन सहित तकरीबन सभी हिंदी अंग्रेज़ी चैनलों ने दिल्ली चुनाव होने के बावजूद इसे प्रमुखता से चलाया. और ये खबरें लगातार चलती रहीं. कोर्ट से मिले नितीश कुमार के झटके को कई प्रमुख अख़बारों ने लीड बनाया. दोपहर का सामना ने लिखा- नितीश को नश्तर. लेकिन बाद में कोर्ट से राहत की खबर ने नितीश कुमार की रेटिंग में सुधार किया.