Nitish Kumar- शराब बेचने वाले अब दूध बेचेंगे

0
(NRP) 21.12.2015
बिहार में जल्द ही शराब की दुकानें डेयरी की दुकानों में तब्दील नज़र आयेंगी.​ लगने लगा है कि बिहार के मुख्यमंत्री शराबबंदी को एक सही मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश करने में जुट गए हैं. अगर उनका प्‍लान कामयाब हुआ, तो अब तक शराब बेचने के काम में लगे लोग शराबबंदी के बाद दूध-लस्‍सी बेचेंगे. ‘द टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ ने बारे में रिपोर्ट छापी है. नीतीश कुमार से दिल्‍ली में जब पूछा गया कि शराब की दुकानों पर काम करने वाले लोग शराबबंदी के बाद क्‍या करेंगे, तो उन्‍होंने आगे का प्‍लान बता दिया. उन्‍होंने कहा कि वे लोग अब दूध-लस्‍सी और दूध से बने दूसरे उत्‍पाद बेचेंगे.

[su_button url=”http://timesofindia.indiatimes.com/india/Liquor-vends-in-Bihar-could-sell-milk-Nitish/articleshow/50260685.cms” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here