(News Rating Point) 18.06.2016
यूपी के संभल के डीएम एनकेएस चौहान कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की वजह से विवादों में आ गए. डीएम चौहान ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में पान, गुटखा, तंबाकू और सिगरेट पीने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया. साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर कर्मचारियों को 500 रुपये जुर्माना भी तय किया. लेकिन विवाद उनके उस फरमान से हुआ, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कर्मचारी जीन्स और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आएगा, उसे 500 रुपये जुर्माना भरना होगा. इस खबर को टीवी चैनलों ने प्रमुखता से दिखाया.