(News Rating Point) 19.06.2016
नोयडा. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी एनपी सिंह जिले तालाब बनाने के लिए अपने किये जा रहे प्रयासों की वजह से चर्चा में हैं. ज़ी न्यूज़ ने खबर दिखाई कि उन्होंने अपने प्रयासों से जिले में पिछले साल 110 तालाब खुदवाए जबकि इस साल भी उनका 110 तालाब खुदवाने का लक्ष्य है. इस साल उनके प्रयासों ने 45 तालाब खुद भी चुके हैं. उनके प्रयासों की तारीफ़ इस लिहाज़ से भी है कि इन तालाबों को खुदवाने में सरकार की एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है.