[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-o-rajagopal-bjp-kerala/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ***** (News Rating Point) 21.05.2016
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओ राजागोपाल ने केरल की नेमोम विधान सीट जीत कर इतिहास रचने की वजह से पूरे देश में चर्चा में रहे. बीजेपी इससे पहले केरल में कभी कोई विधानसभा या लोकसभा सीट नहीं जीती थी. चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित हुए. वाम गठबंधन को राज्य में बहुमत प्राप्त हुआ है. राज्य में बीजेपी ने नवगठित भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे राजागोपाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एम) के वी शिवनकुट्टी को आठ हजारों से अधिक वोटों से हराया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=0VZN1ZHAAQM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wks2BL1Mq-g” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=w2eHJkdX66Y” width=”400″ height=”300″]