Om Prakash Singh Samajwadi Party

0

FLOP  **** (News Rating Point) 30.01.2016
समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह इस सप्ताह ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपने प्रत्याशी को वोट न देने पर बीडीसी को जेल भिजवाने की धमकी देने के आरोपों के चलते चर्चा में रहे. नवभारत टाइम्स ने अपने लखनऊ संस्करण के फ्रंट पेज पर इस खबर को टॉप बॉक्स में लगाया और लिखा कि गाजीपुर में रेवतीपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) प्रिंस का कहना है कि उन्हें फोन करके पर्यटन मंत्री ने धमकाया है, ‘वोट नहीं दोगे तो तुम्हारा नुकसान कर दूंगा.’ मंत्री और प्रिंस के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो टेप वायरल हो गया है. गाजीपुर के जमानियां से विधायक ओम प्रकाश सिंह, पप्पू सिंह को ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़वा रहे हैं. वहीं बीडीसी प्रिंस, निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश राय का समर्थन कर रहे हैं. बताया गया है कि ओम प्रकाश अपने प्रत्याशी को वोट देने के लिए खुद ही बीडीसी सदस्यों को फोन कर रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

बातचीत का विवरण
मंत्री : ‘हैलो…प्रिंस… बोल रहे हो.
प्रिंस : नहीं, उसका दोस्त बोल रहा हूं.
मंत्री : तू के हवा/ हम ओम प्रकाश बोल रहा हूं.
प्रिंस : मैं प्रिंस का दोस्त बोल रहा हूं.
मंत्री : कहां के दोस्त हो.
प्रिंस : इलाहाबाद का दोस्त हूं.
मंत्री : सुन बेटा, हम ओम प्रकाश बोल रहा हूं. बेटवा मान जा..नहीं तो कई ठो केस बा… शंकरा मोटरसाइकिल देतबा। पता बा…अगला फरमान है कि वोट तू हमरा के ही देबा. तोहार पूरा लोकेशन मिल गईल बा, फोटो भी आवत बा.
प्रिंस : बताईं/ दूसरा में चल गइल बाटी तो वोट कइसे दिलाई.
मंत्री : कहां चल गइल बाटा.
प्रिंस : हम मुकेश के खेमे में हैं, नहीं तो हम आपकी बात को नहीं काट सकते हैं. हम आपको बहुत मानते हैं.
मंत्री : तू हमरा के मनिहै मत, लेकिन वोट दे दे बेटवा, तू कह तो तोहरा के हम कल ही बोलवा लेई.
प्रिंस : हमार क्षमता नहीं बा वोट देने का.
मंत्री : बा…बा…क्षमता बा। क्षमता पैदा किया जाता है। कोई माई के पेट से लेकर थोड़े ही आता है। वोट दे दे बेटा प्रिंस… मैं निवेदन कर रहा हूं। मैं बहुत प्यार से कह रहा हूं। तुम बसुका के पहले बच्चा हो, जिसका मैं नुकसान करूंगा। बेटा वोट दोगे तो तुम्हारा कोई बाल भी बांका नहीं करेगा. वोट नहीं दोगे तो तुम पहले लड़के हो, जिसका मैं नुकसान करूंगा। तुम्हारे समाज का भी नुकसान करूंगा. वोट दोगे तो फायदा करेगा दवाई की तरह, नहीं तो मेरा नंबर है, वोट करके बतिया लेना। देखता हूं कि पहले वोट दोगे या जेल जा जाते हो.
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=M0oa2QbbpPw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=IIxzfO05WbY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=74qXI6P11q4″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here