[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Omprakash_Singh” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT * (News Rating Point) 30.04.2016
पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह पर्यटकों को यात्रा और पर्यटन स्थलों के बारे में अहम जानकारियां व सलाह उपलब्ध कराने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की मशहूर ट्रैवेल गाइड पत्रिका ‘लोनली प्लेनेट’ ने उत्तर प्रदेश को ‘बेस्ट इंडियन डेस्टिनेशन फॉर कल्चर’ पुरस्कार के लिए चुने जाने की वजह से चर्चा में रहे. नौ मई को मुंबई में आयोजित समारोह में राज्य के नुमाइंदे को पुरस्कार सौंपा जाएगा. दैनिक जागरण के अनुसार सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पत्रिका ने देश के पर्यटन स्थलों व वहां की सुविधाओं पर एक सर्वे कराया था. सर्वे परंपरागत तरीके के साथ ही ऑनलाइन भी कराया गया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)