Omar Abdullah National Conference

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 30.05.2015
इस सप्ताह पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू के चलते जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चर्चा में रहे. उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ‘मैं, मैं और सिर्फ मैं सिंड्रोम’ का शिकार हैं. पूर्व विदेश राज्य मंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान मोदी द्वारा विपक्ष की आलोचना करना अथवा यह कहना गलत है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले तक लोग भारतीय के रूप में पैदा होने को लेकर शर्मिंदगी महसूस करते थे. उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा कुछ है जो मेरी दृष्टि से उचित नहीं है. विदेश जाना और अपने विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाना अथवा यह कहना है कि मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले तक लोग भारतीय होने में शर्म महसूस करते थे, मेरा मानना कि यह गलत है. यह पूरी बात एक तरह से ‘मैं, मैं और सिर्फ मैं, की सोच का हिस्सा है.’ उमर अब्दुल्ला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिया ये बयान कि चरमपंथी अफ़ज़ल गुरू को सियासी वजहों से फांसी पर लटकाया गया था, चर्चा में रहा. इसके साथ ही उमर ने राहुल गांधी की भी तारीफ़ की. उमर ने कहा कि, उनमें आया बदलावा जबरदस्त है. जो राहुल यहां से गया था वो नहीं आया. मैं उनसे सीखने की कोशिश करूंगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं 56 दिन के लिए गायब हो जाऊं. पर उनकी दाद देनी पड़ेगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here