FLOP ***** (News Rating Point) 26.12.2015
अपनी बर्खास्तगी के चलते उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री और समाजवादी नेता ओमपाल नेहरा चर्चा में रहे. नेहरा को राम मंदिर निर्माण में मुसलमानों को कारसेवा करने के बयान पर यूपी सरकार ने बर्खास्त किया. दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के लिए पत्थर तराशने को लेकर देशभर में गरमाई सियासत में सपा के दर्जा प्राप्त मंत्री ने घी डालने का काम किया और सपा इस मुद्दे के खिलाफ राजनीति करने के लिए चर्चा में रहती है. नेहरा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों को कारसेवा करनी चाहिए. इससे विश्व हिंदू परिषद खुद ही समाप्त हो जाएगी. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमपाल नेहरा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों को खत्म करने के लिए बुद्धिजीवी मुसलमानों को कारसेवा करनी चाहिए. राम मंदिर अयोध्या में नहीं होगा तो कहां पर होगा. नेहरा ने कहा कि अयोध्या राम की और मथुरा कृष्ण की नगरी है. यहां मंदिर नहीं होगा तो कैसा लगेगा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=gtyoWepz1TQ” width=”400″ height=”300″]