HIT ** (News Rating Point) 19.12.2015
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम से दूर रखने की खबर और उस पर हुए हंगामे की वजह से चर्चा में रहे. प्रधानमंत्री का पीएम बनने के बाद मोदी का यह उनका पहला केरल दौरा था. पीएम के एक कार्यक्रम से सूबे के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को दूर रहने को कहा गया है. कार्यक्रम को आयोजित करने वाली बीजेपी की करीबी श्री नारायण धर्म परिपालन योगम के महासचिव ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कार्यक्रम से दूर रहने को कहा, हालांकि इसकी वजह नहीं बताई है. ओमन चांडी ने इस बारे में खुद प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी. संसद के दोनों सदनों में सोमवार को इस बात पर हंगामा हुआ कि जिस समारोह में मोदी को भाग लेना है, उसमें चांडी को क्यों नहीं बुलाया गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)