OP Dhankar BJP Hariyana

0

FLOP **** (News Rating Point) 02.05.2015
फसल बर्बाद होने के चलते आत्महत्या कर रहे किसानों को कायर करार देकर हरियाणा की भाजपा सरकार में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है. भूमि अधिग्रहण बिल के बहाने केंद्र सरकार को घेर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने धनकड़ के बयान को लपकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. बुधवार को लोकसभा में किसानों की हालत का मामला उठाते हुए राहुल ने कहा कि हमारे देश के किसान मंडियों में रो रहे हैं और हरियाणा के कृषि मंत्री आत्महत्या करने वाले किसानों को कायर बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या मेक इन इंडिया अभियान केवल बड़े बिजनेसमैन और चंद पूंजीपतियों के लिए ही है. राहुल ने जब लोकसभा में धनकड़ के बयान का जिक्र किया तो कई विपक्षी सांसदों ने शर्म-शर्म के नारे भी लगाए. भाजपा आलाकमान की नसीहत के बाद धनखड़ ने अपने बयान पर सफाई दी है लेकिन वह किसानों पर दिए गए बयान पर कायम हैं. धनखड़ ने कहा है कि हरियाणा वीरों की भूमि है और यहां के लोगों को खुदकुशी करना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा था कि आत्महत्या करने वाले लोग कायर होते हैं और सरकार जैसी कोई भी संस्था ऐसे कायरों के साथ खड़ी नहीं हो सकती. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह धनखड़ से नाराज़ नज़र आये.

(अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स के आधार पर.)

[box type=”info” icon=”http://newsratingpoint.com/wp-content/uploads/2015/04/xx-Amit-Shah.jpg”]किसानों को कायर कहने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि धनखड़ के बयान से भाजपा सहमत नहीं है. शाह ने कहा कि पार्टी के नेताओं को ऐसे बेतुके बयानों से बचना चाहिए. – अमित शाह (अख़बार/चैनलों से)[/box]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here