OP Sharma BJP Delhi

0

 

[su_button url=”http://www.opsharmabjp.com” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP *** (News Rating Point) 02.04.2016
दिल्ली बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा इस सप्ताह दिल्ली विधानसभा से अगले दो सत्र के लिए निलंबित कर दिए जाने की वजह से चर्चा में रहे. जब विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हुई. करीब दो घंटे अत्यंत नाटकीय और दिलचस्प बहस की शुरुआत आप विधायक भावना गौड़ के उस प्रस्ताव से हुई, जिसमें आचरण समिति ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को आप विधायक अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने के लिए विधानसभा सदस्यता से बर्खास्त करने की बात कही गई. इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमको अपना दिल बड़ा करना चाहिए और बीजेपी विधायक को एक और मौका देना चाहिए और अगर उनको लगे की उनसे गलती हुई है और वो माफी मांग लें तो सदन को इस पर विचार करना चाहिए. इसके जवाब में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ’67 लोग तीन लोगों को प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहे हैं. आप लोग असहिष्णु हो रहे हैं. आचरण समिति में सभी सदस्य एक ही पार्टी के थे. आपको दूसरी पार्टी के लोग गवाह बनाने के लिए पूछने करने के लिए नहीं मिले.’ आख़िरकार ओपी शर्मा बोलने के लिए खड़े हुए और अलका लांबा को ‘बहन’ कहकर भी संबोधित किया और कहा कि ‘अलका लांबा मेरी छोटी बहन हैं, अगर मेरे किसी वक्तव्य से उनको ठेस पहुंची तो मैं खेद प्रकट करता हूं.’ लेकिन ओपी शर्मा के खेद जताने से बात नहीं बनी और आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई. इसे बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खड़े हुए और बोले ‘अगर माननीय सदस्य माफ़ी मांगे और कहें आगे से नहीं करेंगे तो सदन इस पर विचार करे.’ इसके जवाब में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा सदन से उठकर चले गए. इसके बाद फिर मनीष सिसोदिया उठे और बोले कि ‘उनके यहां से चले जाने का मतलब है कि उन्हें अपने किए का कोई मलाल नहीं है और वो माफ़ी भी नहीं मांगना चाहते, इसलिए दोनों तरफ की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं प्रस्ताव रखता हूं कि ओपी शर्मा को अगले दो सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जाए. इसके बाद प्रस्ताव पास कर दिया गया और बीजेपी विधायक ओपी शर्मा विधानसभा से दो सत्र के लिए निलंबित कर दिए गए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=KJfRBOPA7FY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=4g8dLvCYH_s” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=cpY40buanC0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here