P Chidambaram Congress

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/P._Chidambaram” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP **** (News Rating Point) 27.02.2016
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम इस सप्ताह अफज़ल पर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में रहे. संसद हमले में दोषी ठहराए गए आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी के तीन साल बाद पी चिदंबरम को संसद हमले में अफजल की भूमिका पर संदेह है. अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पी चिंदबरम ने कहा है कि उन्हें साल 2001 में संसद में हुए आतंकी हमले में अफजल गुरु की भूमिका पर संदेह है. चिदंबरम उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे अफजल गुरु पर दिए अदालत के फैसले को लेकर एक प्रतिक्रिया मांगी गई थी. चिदंबरम ने इंटरव्यू में कहा कि ‘मुझे लगता है कि अफजल गुरु के मामले में सही ढंग से निर्णय नहीं लिया गया. लेकिन सरकार में रहते हुए आप अदालत के फैसले पर सवालिया निशान नहीं लगा सकते, क्योंकि सरकार की तरफ से ही उस पर मुकदमा चलाया गया था. हालांकि एक आजाद नागरिक के तौर पर मैं ये कह सकता हूं कि इस पर सही फैसला नहीं किया गया.’ चिदंबरम ने कहा कि अफजल गुरु को बिना पेरोल के उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती थी. इसके बाद बीजेपी ने हमला तेज कर दिया और उनकी पार्टी भी उनसे कन्नी काटने लगी. कांग्रेस ने चिदंबरम के इस बयान को उनका निजी विचार बताया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=jC1XEbfANhw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mbj63l49_88″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=86yGQui3Qg4″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here