Parimal Debnath CPI M Tripura Gomati Birgunj

0

HIT ***** (News Rating Point) 20.02.2016
सत्तारूढ़ माकपा ने त्रिपुरा के गोमती जिले में बीरगंज उपचुनाव में जीत दर्ज की. पार्टी प्रत्याशी परिमल देबनाथ ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 10,597 मतों के अंतर से शिकस्त दी. देबनाथ को 20,355 मत मिले जबकि भाजपा के रंजीत दास को 9,758 मत हासिल हुये. कांग्रेस प्रत्याशी चंचल डे को केवल 1,231 मत मिले और उनकी जमानत जब्त हो गयी. उप चुनाव 13 फरवरी को कराया गया था. यह सीट पिछले साल 10 दिसंबर को विधानसभा से मनोरंजन आचार्यजी के इस्तीफे के बाद खाली हुयी थी. उन्हें नैतिक पतन के आरोपों पर माकपा से निष्कासित कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि आचार्यजी के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर के मुताबिक पिछले साल उन्होंने अमारपुर सब डिविजन के पार्टी कार्यालय के भीतर आठ वर्षीय एक लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=sJx0ySUgpLM” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here