(News Rating Point) 21.04.2016
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अप्रैल को आईएएस अधिकारी पार्थ सारथी सेन शर्मा की किताब ‘हम हैं राही प्यार के’ किताब का विमोचन करेंगे। यह किताब शर्मा की अंग्रेजी के चर्चित नॉवेल ‘लव साइड बाई साइड’ का हिन्दी अनुवाद है। सीएम अखिलेश ने ही लव साइड बाई साइड का विमोचन किया था। उस किताब की तारीफ रस्किन बांड जैसे मशहूर साहित्यकार कर चुके हैं। मशूहर शायर वसीम बरेलवी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव की मौजूदगी में विमोचन समारोह लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में होगा।
[su_button url=”http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-cm-akhilesh-yadav-will-launch-a-book-love-side-by-side-528048.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]