HIT ***** (News Rating Point) 28.11.2015
टीआरएस के नेता पसनूरी दयाकर उप चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने के चलते चर्चा में रहे. उप चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने मंगलवार को वारंगल सीट पर कब्जा कायम रखा. टीआरएस कैंडिडेट पसनूरी दयाकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करीब 4.6 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया. दयाकर को 6,15,403 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सरवे सत्यनारायण को महज 1,56,311 वोट मिले. वहीं बीजेपी केपी. देवैया को 1,30,178 वोट मिले.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)