[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Pinarayi_Vijayan” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ***** (News Rating Point) 21.05.2016
सीपीआईएम की केरल स्टेट कमिटी ने शुक्रवार को 72 वर्षीय पिनराई विजयन को केरल का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया. गुरुवार को आए चुनाव परिणाम के अनुसार लेफ्ट गठबंधन (एलडीएफ) को राज्य की कुल 140 में से 91 सीटों पर जीत मिली है. सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य विजयन लंबे समय से केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे हैं. मीडिया में आई खबरों के अनुसार सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और प्रकाश करात की मौजूदगी में हुई बैठक में जब विजयन के नाम पर मुहर लगी, तो 92 वर्षीय अच्युतानंदन बैठक छोड़कर निकल गए. एलडीएफ ने अच्युतानंदन के नेतृत्व में साल 2006 के विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. पिछला चुनाव एलडीएफ हार गई थी, लेकिन इसके बावजूद अच्युतानंदन को विपक्ष का नेता बनाया गया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Ak7BmxMzx7U” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=i2kHylaAQEA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6s8qmJVDZu8″ width=”400″ height=”300″]