Pinarayi Vijayan CPI M Kerala

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Pinarayi_Vijayan” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ***** (News Rating Point) 28.05.2016
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य पिनाराई विजयन बुधवार को केरल के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की वजह से चर्चा में रहे. केरल के राज्यपाल पी.सतशिवम ने 18 कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई, जिनमें माकपा के 11, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के चार, कांग्रेस (सेक्यूलर) के एक, जनता दल (सेक्यूलर) के एक तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक मंत्री शामिल हैं. ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब शपथ ग्रहण समारोह परंपरागत रूप से राजभवन में न होकर उसके बाहर आयोजित हुआ. राज्य में 16 मई को हुए चुनाव में माकपा नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने कुल 14० सीटों वाली राज्य विधानसभा में 91 सीटों पर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही ओमन चांडी की कांग्रेस नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार सत्ता से बाहर हो गई. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व महासचिव प्रकाश करात, अच्युतानंदन, चांडी तथा सुपरस्टार ममूटी समेत कई लोग उपस्थित थे. शपथ लेने वाले माकपा के मंत्रियों में थॉमस आईजैक, ए.के.बालन, जी.सुधाकरन (तीनों अच्युतानंदन सरकार में भी मंत्री थे), ई.पी.जयराजन, के.के.शैलजा, कदकंपली सुरेंद्रन, ए.सी.मोईदीन, टी.पी.रामाकृष्णन, जे.मर्सीकुप्ती अम्मा, सी.रवींद्रनाथ तथा के.टी.जलील शामिल हैं. भाकपा के सभी चार मंत्री -ई.चंद्रशेखरण, वी.एस.सुनील कुमार, पी.तिलोथामन तथा के.राजू पहली बार मंत्री बने हैं. शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों में टी.थॉमस (जद-एस), कदनापल्ली रामचंद्रण (कांग्रेस-एस) तथा ए.के.शशिंद्रन हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=yqsJKnCqGgA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=t3QSFAFfrnI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here