PL Sundaram CPI Tamilnadu

0

FLOP 1/2* (News Rating Point) 07.11.2015
गोमांस को लेकर देशभर में जारी विवाद के बीच दादरी कांड जैसी घटनाओं के विरोध-प्रदर्शन के दौरान इरोड में भाकपा विधायक पीएल सुंदरम ने गोमांस खाया. वह अपनी पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि भवानीनगर विधान सभा क्षेत्र से विधायक पीएल सुंदरम अपनी पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ ‘तमिल मनीला विवासाईगल संगम’ की तरफ से शुक्रवार को सत्यमंगलम में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ही विधायक ने एक पैकेट निकाला और कहा कि वह गोमांस खा रहे हैं. उन्होंने विरोध कर रहे अन्य लोगों में भी उसे बांटा. पुलिस ने एक घंटे के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूरी सतर्कता बरती.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here